राशन कार्ड हमारे भारत देश में सबसे अहम दस्तावेजों में से एक है. राशन कार्ड की मदद से हमारे देश की जनता को विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त होता है. यदि आपके पास राशन कार्ड है तो उसकी सहायता से आपको फ़्री में अनाज उपलब्ध करवाया जाता है।
वर्तमान समय में ज़माना बदल रहा है फिलहाल डिजिटाइजेशन का दौर है और अभी के समय में हमारे भारत देश में सब कुछ डिजिटल हो गया है. ऐसे में हमारे Documents का भी डिजिटल होना बहुत ज़्यादा ज़रूरी है. इसी बात को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार ने Ration Card को भी Digital में बदलने का फ़ैसला ले लिया है।
Digital Ration Card Kya Hai
यह वही राशन कार्ड है जिसकी मदद से गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रहे लोगों को अनाज विवरण कराता है आज से पहले क्या है कि राशन कार्ड एक डायरी की तरह होता था लेकिन सरकार ने Digital दुनिया को देखकर निर्णय लिया है कि राशन कार्ड भी अब आधार कार्ड जैसा होगा जिसको Digital Ration Card नाम दिया गया है।
Digital Ration Card Download All States
पहले हमारे भारत के अंदर डिजीटल राशन कार्ड केवल कुछ ही राज्यों में लागू किया गया था लेकिन अब लगभग भारत देश के सभी राज्यों में अनुमति दे दी गई है-
- Digital Ration card Rajasthan
- Digital Ration Card Haryana
- Digital Ration Card Punjab
- Digital Ration Card Bihar
- Digital Ration Card Gujarat
- Digital Ration Card Maharashtra
- Digital Ration Card Andhra Pradesh
- Digital Ration Card Arunachal Pradesh
- Digital Ration Card Assam
- Digital Ration Card Chandigarh
- Digital Ration Card Goa
- Digital Ration Card Himachal Pradesh
- Digital Ration Card Jharkhand
- Digital Ration Card Karnataka
- Digital Ration Card Kerala
- Digital Ration Card Madhya Pradesh
- Digital Ration Card Manipur
- Digital Ration Card Meghalaya
- Digital Rad Card Mizoram
- Digital Ration Card Nagaland
- Digital Ration card Odisha
- Digital Raan card Sikkim
- Digital Ration Card Tamil Nadu
- Digital Ration Card Telangana
- Digital Ration Card Tripura
- Digital Ration Card Uttarakhand
- Digital Ration Card Uttar Pradesh
- Digital Ration Card West Bengal
इनमें से किसी भी राज्य में आप अपना जीवन यापन करते हैं तो आप हमारे द्वारा इस आर्टिकल में बताए गए तरीके का पालन करके आसानी से Digital Ration Card Download कर सकते हैं।
How to download digital Ration card : डिजीटल राशन कार्ड को डाउनलोड कैसे करें
आप भारत के किसी भी राज्य में बैठकर अपना डिजीटल राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-
अब भारत सरकार ने संपूर्ण भारत में डिजिटल राशन कार्ड को डाउनलोड करने की अनुमति दी है इसलिए आप चाहें किसी भी राज्य से क्यों न हो लेकिन हमारे द्वारा बताए गए चरणों का पालन करके आप अपना डिजीटल राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Mera Ration 2.0 ऐप को डाउनलोड करना है।
- अब इस एप्लिकेशन को आधार नंबर से Login करने के लिए- कैप्चा कोड दर्ज करके “Login with OTP” बटन दबाना है उसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त “OTP” को दर्ज करना है।
- उसके बाद ही नीचे Verify के बटन पर क्लिक करना है
- फिर आपको Create MPIN का ऑप्शन दिखाई देखा, कोई भी चार अंकों का “MPIN” तैयार करें
- इतना करते ही आपकी स्क्रीन पर आपका डिजीटल राशन कार्ड दिखने लगेगा
- राशन कार्ड के ठीक ऊपर डाउनलोड का एक निशान दिया गया है जिस पर क्लिक करके आप आसानी से अपना Digital Ration Card डाउनलोड कर सकते हैं।
Digital Ration Card Status Check
- गूगल पर NFSA का पोर्टल सर्च करें
- इस अधिकारी वेबसाइट के होम पेज पर आपको भारत के सभी राज्यों के नाम दिखाई देंगे, अपने राज्य का चुनाव करें
- जैसे ही आप अपने राज्य पर क्लिक करेंगे तो आप अपने राज्य की अधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएंगे
- NOT– आप सीधे भी अपने राज्य की “Food Department” ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं
- फिर आपको राशन कार्ड की स्थिति पर क्लिक करना है
- उसके बाद सन्दर्भ आई.डी. या राशन कार्ड नंबर दर्ज करें
- कैप्चा कोड दर्ज करके “आवेदन की स्थिति हेतु ओ.टी.पी. प्राप्त करें” वाले विकल्प पर क्लिक करें
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसको दर्ज करके Verify बटन पर क्लिक करें
- इतना करते ही पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी इस तरीके से आप अपना डिजिटल राशन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
Digital Ration Card Overview
Article | Digital Ration Card |
Article type | Sarkari Yojana |
Mode | Online |
Through | Government |
डिजीटल राशन कार्ड के फायदे क्या है : Digital Ration Card Benefits
- उपलब्धता: आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर डिजीटल राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
- सुरक्षा: डिजीटल राशन कार्ड को डिजिटल सहेजने से खोने का डर ख़त्म हो जाता है।
- योजनाएं: Digital Ration Card बहुत सारी सरकारी योजनाओं में आपकी पात्रता साबित करने में मदद करता है।
- पर्यावरण के अनुकूल: पेपरलेस प्रक्रिया से पर्यावरण मे सकारात्मक प्रभाव डालता है।
- लाभ: राशन कार्ड की सारी जानकारी डिजिटल होने की वजह से धोखा धड़ी होने की संभावना कम होती है. मतलब लाभार्थियों को सीधा लाभ प्राप्त होता है।
- वितरण: खाद्यान्न वितरण प्रक्रिया में डिजिटल होने की वजह से सुधार आएगा।
Digital Ration Card : आवश्यक दस्तावेज
डिजीटल राशन कार्ड डाउनलोड करने से पहले आपको निम्नलिखित दस्तावेज तैयार करने होंगे:
- राशन कार्ड नंबर
- चालू मोबाइल नंबर (राशन कार्ड से लिंक होना चाहिए)
- आधार कार्ड
- रजिस्ट्रेशन आईडी (माँगी जाए तो)
Digital Ration Card : डिजीटल राशन कार्ड से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिंदु
- आधार कार्ड लिंक: आधार कार्ड को डिजिटल राशन कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि फ्री के राशन का लाभ सही व्यक्ति तक पहुँच रहा है।
- मोबाइल नंबर अपडेट: ओटीपी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपके मोबाइल नंबर का राशन कार्ड से लिंक होना अति अनिवार्य है।
- अपने राज्य की नीतियों का ध्यान रखना: अलग-अलग राज्य की अलग प्रक्रिया और अलग वेबसाइट होती है इसलिए अपने राज्य की अधिकारिक वेबसाइट से ही सही जानकारी प्राप्त करें।
- फर्जी वेबसाइट से सावधान: अपना डिजीटल राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट का ही उपयोग करें, किसी भी प्रकार की फर्जी वेबसाइट से अपनी महत्वपूर्ण जानकारी साझा न करें।
Digital Ration Card : डिजीटल राशन कार्ड सहायता
- अपने राज्य के खाद्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करें।
- अपने राज्य के खाद्य विभाग के कार्यालय में जाकर सहायता हेतु जानकारी प्राप्त करें।
- अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध फीडबैक या संपर्क करें।
Digital Ration Card : डिजीटल राशन कार्ड हेतु महत्वपूर्ण लिंक
Mera Ration Application | Click Here |
Digilocker | Click Here |
Official Website | Click Here |
Click Here | |
Bihar | click Here |
Uttar Pradesh | Click Here |
Digital Ration Card Name List : डिजिटल राशन कार्ड नाम लिस्ट कैसे चेक करें
- Digital Ration Card नाम सूची चेक करने के लिए HTTPS://nfsa.Gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- मुख्य मेन्यू में जाकर “राशन कार्ड” ऑप्शन को चूने,
- उसके बाद “राशन कार्ड डिटेल्स ऑन स्टेट” को चूने,
- सभी राज्यों का नाम दिखाई देगा आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
- राज्य का चयन करने के बाद ज़िले का चुनाव करें अपने ब्लॉक का चुनाव करें।
- फिर आपके सामने राशन डीलर के सूची दिखाई देंगी अपने राशन डीलर का चयन करें।
- राशन कार्ड डीलर के नीचे आने वाले राशन कार्ड धारक की सूची खुल जाएगी, अपना नाम खोजे
- इस तरीक़े से आप आसानी से आधिकारिक वेबसाइट की मदद से राशन कार्ड की सूची में अपना नाम ओर Digital Ration Card Check कर सकते हैं।
Digital Ration Card पंजीकरण करें
डिजीटल राशन कार्ड के लिए पंजीकरण करना बेहद आसान है, बस आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करें
- सर्वप्रथम एनएफएसए आधिकारिक पोर्टल NFSA.Gov.in पर जाएँ।
- नेविगेशन मेन्यू में “राशन कार्ड” विकल्प पर क्लिक करें
- राज्य पोर्टल पर “राशन कार्ड विवरण” का चुनाव करें।
- बताई गई सूची में अपने राज्य का चुनाव करें।
- आपको आपके राज्य की खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर भेज दिया जाएगा।
- नेविगेशन मेन्यू में जाकर “डाउनलोड फॉर्म” पर क्लिक करे।
- यहाँ पर राशन कार्ड आवेदन सत्यापन पत्र (ग्रामीण) ओर (शहरी) दोनों होंगे अपने हिसाब से डाउनलोड करें
- फॉर्म को अच्छे पेपर पर प्रिंट करके भरें, माँगे गए आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करें और अपने नजदीकी खाद्य आपूर्ति विभाग को जमा करें। वहाँ से आपको एक रसीद प्राप्त होगी। आवेदन पत्र स्वीकृत होता है तो आपका नाम 30 दिनों में क्षेत्र की राशनकार्ड सूची में शामिल कर दिया जाएगा।
Digital Ration Card पात्रता मापदंड
- पात्रता: डिजीटल राशन कार्ड के लिए केवल भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं।
- मुखिया: राशनकार्ड परिवार के मुखिया के नाम से जारी किया जाता है।
- आयु: राशन कार्ड आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु 18 वर्ष से या फिर इससे अधिक होनी चाहिए।
- सदस्य: राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों के नाम शामिल किए जाएंगे।
- आय: डिजीटल राशन कार्ड परिवार की वार्षिक आमदनी के आधार पर ही बनाए जाते हैं।
Digital Ration Card Digilocker Se Download करे
- डिजिलॉकर की सहायता से डिजीटल राशन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आपको अपना खाता बनाना होगा, अपना खाता बनाने के लिए आपको डिजिलॉकर की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और यहाँ “साइन अप करें” बटन पर क्लिक करें।
- साइन अप करने के लिए आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी और OTP से सत्यापन करना होगा।
- लॉगिन हो जाने के बाद आपको “राशन कार्ड” खोजना है और अपने राज्य का विकल्प चुनें।
- तो फिर आपको अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करना है फिर जिला दर्ज करें और “दस्तावेज प्राप्त करें” वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इतना करते ही आपका राशन कार्ड जारी दस्तावेज़ अनुभाग में दिखाई देने लग जाएगा, जहाँ से आप डिजीटल राशन कार्ड को पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं।
डिजीटल राशन कार्ड की स्थिति ऐसे जाँचिए
आपने अपना राशन कार्ड नया बनवाया है या फिर पुराने राशन कार्ड की स्थिति जाँचने के लिए, इन निर्देशांकों का पालन करना होगा:
- NFSA.GOV.IN की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- यहाँ आपको सिटीजन कॉर्नर में “अपने राशन कार्ड की स्थिति जानने” इस वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपको “मेरा आर.सी. विवरण” पृष्ठ पर अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करना है, और साथ ही कैप सपोर्ट दर्ज करें।
- फिर आपको अपने डिजिटल राशन कार्ड की स्थिति देखने के लिए ‘आर.सी. विवरण प्राप्त करें’ वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- इस तरीके से अपने राशन कार्ड की वर्तमान स्थिति सुनिश्चित करने के लिए राशन कार्ड की ऑनलाइन जाँच करना यह एक सरल और कुशल प्रक्रिया है।
Digital Ration Card कितने प्रकार के होते हैं?
हमारे भारत देश के अंदर डिजीटल राशन कार्ड या फिर राशन कार्ड को पाँच प्रकार के बनाए गए हैं, प्रत्येक अलग-अलग आवश्यकताओं के लिए:
- एपीएल: यह डिजीटल राशन कार्ड उन लोगों के लिए बनाया गया है जो गरीबी रेखा से ऊपर अपना जीवन यापन कर रहे हैं, अक्सर मध्यम वर्ग के लोग। इसमें राशन की मात्रा और उस राशन की कीमत राज्य के हिसाब से अलग-अलग होती है।
- बीपीएल: यह कार्ड उन लोगों के लिए बनाया गया है जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रहे हैं ऐसे लोगों को मुफ़्त में राशन उपलब्ध कराने में बीपीएल डिजीटल राशन कार्ड मदद करता है। खासकर यह उन लोगों के काम आता है जिनके पास स्थिर आय का स्रोत नहीं है।
- एएवाई: इसके द्वारा बहुत ही कम आय या फिर अस्थिर आय वाले लोगों को फायदा दिया जाता है, जैसे स्ट्रीट वेंडर, बेरोजगार युवा, महिलाएँ और बुजुर्ग लोगों को जो आर्थिक रूप से संघर्ष करते रहते हैं।
- अन्नपूर्णा योजना: यह योजना खास तौर से 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग लोगों के लिए काम करती है।
- पी.एच.एच. इसका उद्देश्य सार्वजनिक वितरण प्राणी के माध्यम से पहचाने गए वंचित परिवारों को राशन विवरण कराने में अपनी प्राथमिकता निभाता है, प्रत्येक व्यक्ति को हर महीने पाँच किलोग्राम राशन प्रधान कराता है।
डिजीटल बीपीएल राशन कार्ड योजना
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हमारे भारत देश के 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ़्त अनाज विवरण कराया जाता है। राशन कार्ड के हर एक लाभार्थि को प्रत्येक माह पाँच किलो गेहूं या चावल और एक किलो चना मिलता है,
यदि आपके राशन कार्ड में चार सदस्यों के नाम है तो आपको प्रत्येक महीने 20 किलो अनाज और चार किलो चना मिलेगा। इस योजना का समर्थन करने के लिए देश भर में पाँच लाख से अधिक राशन की दुकानें स्थापित की गई है।
डिजीटल राशन कार्ड सहायता केन्द्र
यदि आपके राशन कार्ड में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप बेझिझक होकर टोल फ्री फोन नंबर 01123070637 / 01123070642 पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान नि:शुल्क पा सकते हैं।
Digital Ration Card Link : डिजीटल राशन कार्ड को आधार से ऑनलाइन लिंक करें
- सर्वप्रथम आपको अपने राज्य की सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको अपना आधार नंबर राशन कार्ड नंबर और अपना पंजीकरण मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
- “जारी रखें” वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक “OTP” प्राप्त होगा।
- OTP दर्ज करने के बाद “राशन कार्ड आधार लिंक” पर क्लिक कर दें, इस तरीके से आप अपना डिजिटल राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं।
Digital Ration Card में Mobile Number Link करें
भारत देश के सभी राशन कार्ड धारकों को अपने राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंग करना चाहिए जिसकी विधि हमने चरण वाइज चरण नीचे बतायी है:
- Digital Ration Card Se Mobile Number Link करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होंगे जिसका नाम “Mera Ration 2.0” है।
- अब यहाँ आपको अपने आधार बेस्ट “OTP” सत्यापन करके लॉगिन करना होगा।
- फिर आपको “Pending Mobile update” के विकल्प पर क्लिक करना है।
- उसके बाद “View” का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करके आगे बढ़ना होगा।
- जैसे ही आप आगे बढ़ेंगे तो आपके सामने एक फार्म खुलकर आ जाएगा।
- इसमें आपको अपना Name, Gender, Mobile Number दर्ज करके सबमिट बटन के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर आपको एक “OTP” भेजा जाएगा जिसको दर्ज करके सबमिट बटन वाले का विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इस तरीके से आपके राशन कार्ड में आपका मोबाइल नंबर लिंक हो जाएगा।
राशन कार्ड को डिजिटल राशन कार्ड बनाने का कारण क्या है
डिजीटल राशन कार्ड से पहले हमारे भारत देश में पीडीएस राशन कार्ड में कई प्रकार की समस्याएं शामिल थी, इसमें लाखों अपात्र परिवारों के फर्जी राशन कार्ड शामिल थे। वहीं दूसरी तरफ पात्र और गरीब परिवार के लोगों राशन कार्ड बनाने में समर्थक थे और उनको समय पर राशन प्राप्त नहीं हो रहा था।
राशन डीलरों ने सरकारी अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके सब्सिडी वाले खाद्य आपूर्ति और पेट्रोलियम को काला बाजार बना रखा था। झूठे और डुप्लीकेट नामों से साथ ही मृत्यु और नकली लोगों के नाम से राशन कार्ड नंबर को बढ़ा चढ़ाकर बताया जाता था इन सारी समस्याओं का समाधान करने के लिए भारत सरकार ने राशन कार्ड को “Digital Ration Card” में बदलने का फैसला लिया है।
डिजीटल राशन कार्ड संपूर्ण भारत में लागू होने के बाद फर्जी लोगों को सूची से बाहर निकालने में सरकार की काफी मदद होगी और वंचित लोगों को जो पात्र हैं उनको राशन प्राप्त होने में सहायता मिलेगी।
डिजीटल राशन कार्ड में नाम सही कैसे करें ?
- अपने राज्य की सेवा केन्द्र या फिर राशन कार्ड कार्यालय पर जाएँ।
- कार्यालय पर जाकर आपको सुधार हेतु फार्म प्राप्त करना है।
- अपने राशन कार्ड की जानकारी को भविष्य में बदलने को रोक लगाने के लिए फॉर्म को सही ढंग से भरे है।
- फिर आवश्यक दस्तावेजों को फार्म के साथ संलग्न करें।
- अंत में फॉर्म को उचित कार्यालय में जमा करा दें।फिर इस प्रक्रिया को लगभग 30 दिन लगता है उसके बाद आपके राशन कार्ड में जो भी नाम गलत था उसको सही कर दिया जाता है।